काव्य ज्योति के माध्यम से हम हिंदुस्तान के प्रख्यात एवं उम्दा कवियों, कवित्रियों व शायरों को एकजुट कर एक ऐसी ज्योति जलाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे हमारी संस्था ‘शाद फाउंडेशन’ जरूरतमंद बच्चों और निःसहाय लोगों की मदद कर सके। ये हिंदी साहित्यकारों, रचनाकारों और हिंदी व उर्दू शायरों की अनोखी सामूहिक पहल है जो आने वाले समय में समाजसेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।
देश के नामचीन व ख्याति प्राप्त कवियों व शायरों की कविताओं और गजलों की एक वार्षिक पुस्तक ‘काव्य ज्योति’ प्रकाशित की जाएगी। ‘शाद फाउंडेशन’ समय-समय पर देश के विभिन्न कोनों में जाकर कवि सम्मेलनों व मुशायरों का आयोजन करेगी और ‘काव्य ज्योति’ पुस्तक से एकत्रित धनराशि का उपयोग जरूरतमंद बच्चों और गरीब बेसहाय लोगों की मदद में करेगी।
हिंदुस्तान के नामवर समाजसेवी और सर्वप्रिय एवं उम्दा शायर शाद उदयपुरी जी हिंदी साहित्य के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। काव्य ज्योति के माध्यम से उनका वर्तमान समय के सभी श्रेष्ठ रचनाकारों को एक मंच पर लाने का सपना साकार हुआ है। साहित्य की मदद से देश और समाज की बेहतरी के उनके अनूठे सोच का सभी ने दिल खोल के स्वागत किया है और सभी इस मुहीम से जुड़ते चले गए।