ग़ज़ल, शायरी, नज़्म, दोहा व कविता संग्रहकाव्य ज्योति हिंदी साहित्य

उत्कृष्ट कवियों व कवित्रियों

की सूची
Shaad Foundation Kavita, Shayari, Ghazalशायद फाउंडेशन संस्था

शाद फाउंडेशन

आओ खुशियाँ बाटें

काव्य ज्योति - मिटा दो अंधकार

काव्य ज्योति के माध्यम से हम हिंदुस्तान के प्रख्यात एवं उम्दा कवियों, कवित्रियों व शायरों को एकजुट कर एक ऐसी ज्योति जलाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे हमारी संस्था ‘शाद फाउंडेशन’ जरूरतमंद बच्चों और निःसहाय लोगों की मदद कर सके। ये हिंदी साहित्यकारों, रचनाकारों और हिंदी व उर्दू शायरों की अनोखी सामूहिक पहल है जो आने वाले समय में समाजसेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

देश के नामचीन व ख्याति प्राप्त कवियों व शायरों की कविताओं और गजलों की एक वार्षिक पुस्तक ‘काव्य ज्योति’ प्रकाशित की जाएगी। ‘शाद फाउंडेशन’ समय-समय पर देश के विभिन्न कोनों में जाकर कवि सम्मेलनों व मुशायरों का आयोजन करेगी और ‘काव्य ज्योति’ पुस्तक से एकत्रित धनराशि का उपयोग जरूरतमंद बच्चों और गरीब बेसहाय लोगों की मदद में करेगी।

हिंदुस्तान के नामवर समाजसेवी और सर्वप्रिय एवं उम्दा शायर शाद उदयपुरी जी हिंदी साहित्य के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। काव्य ज्योति के माध्यम से उनका वर्तमान समय के सभी श्रेष्ठ रचनाकारों को एक मंच पर लाने का सपना साकार हुआ है। साहित्य की मदद से देश और समाज की बेहतरी के उनके अनूठे सोच का सभी ने दिल खोल के स्वागत किया है और सभी इस मुहीम से जुड़ते चले गए।

इरशाद अज़ीज़, बीकानेर
काव्य ज्योति जल उठी रौशन हो दिन रात
आओ मिल कर हम करें ऐसी कोई बात
इरशाद अज़ीज़

हिंदी साहित्य काव्य संकलन

काव्य ज्योति में हमने सभी विख्यात व उम्दा भारतीय कवियों, कवित्रियों, शायरों व रचनाकारों के हिंदी साहित्य काव्य संकलन को क्रमबद्ध करने की कोशिश की है। पाठक अपने पसंदीदा और लोकप्रिय रचनाकारों के बेहतरीन ग़ज़लों, कविताओं, नज़्मों, दोहों व गीतों को पढ़ सकते हैं। कवियों व कवित्रियों ने अपने कविता संग्रह में विविध विषयों पर एक से बढ़कर एक कविताओं का सृजन किया है।

वार्षिक पुस्तक ‘काव्य ज्योति’ में इस मंच से जुड़े सभी रचनाकारों की ग़ज़ल, शायरी, नज़्म, मुक्तक, दोहा व कविता संग्रह से हम उनकी प्रतिनिधि रचना चुन कर प्रकाशित करेंगे। शाद फाउंडेशन आप सभी कविगण का हृदयतल से शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने संस्था की नेक भावना को समझा और हमारे प्रयासों को अपनी कलम से रफ़्तार देने की कोशिश की।

‘शाद फाउंडेशन’ संस्था भारत देश के सभी कवियों व कवयित्रियों से निवेदन करती है कि आप हमारे इस मुहीम से जुड़ें और बेसहारा बच्चों और गरीब लोगों के जीवन में फैले अंधकार को मिटाने का प्रयास करें। आप अपना संक्षिप्त विवरण और अपनी प्रतिनिधि कविताएँ व ग़ज़लें हमें व्हाट्सएप या ईमेल के जरिये हमें भेज सकते हैं।

एस डी मठपाल
काव्य ज्योति का मकसद बच्चों का उत्थान,
सब को नसीब हो ज्ञान, मान सम्मान।
एस डी मठपाल
हेमलता पालीवाल
ज्योत से ज्योत जलेगी, काव्य ज्योती आगे बढ़ेगी
रचनाकारों की रचना से, अखण्ड ज्योत जलेगी।
हेमलता पालीवाल 'हेमा'
Children Welfare Society for Under Privileged Children

सब्सक्राइब करें

बेहतरीन ग़ज़लों व कविताओं को पढ़ने के लिए अपना ईमेल पता डालें

Updating…
  • No products in the cart.