काव्य ज्योति – मिटा दो अंधकार
विवरण
वैश्वीकरण के इस दौर में हम डिजिटल इंडिया के तहत kavyajyoti.com के माध्यम से हिंदी साहित्यकारों की रचनाओं को भौगोलिक सीमाओं से मुक्त कर आज़ाद और व्यापक मंच देने का प्रयास किया है। इस वेबसाइट में हमने मौजूदाकाल के हिंदुस्तान के सभी नामचीन व प्रवर कवि, कवित्रियों और शायरों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है। ये श्रंखला यूँ ही बढ़ती रहेगी और हम नए कवियों, कवयित्रियों व रचनाकारों को इस मंच से जोड़ते रहेंगे।
इस वेबसाइट में हम हिंदी साहित्य के विख्यात कवियों, कवयित्रियों व रचनाकारों की रचनाओं को प्रकाशित करते रहेंगे। आने वाले सालों में हम kavyajyoti.com को हिंदी साहित्य का सर्वोत्कृष्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाएँगे। kavyajyoti.com के माध्यम से हम जिन कवियों और कवित्रियों की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं उन्हें वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर पर लगाएंगे और एकत्रित धन राशि से बेसहारा लोगों व बच्चों की सहायता करेंगे।
दोस्तों आईये हम सब मिलकर अपने देश व समाज को और बेहतर बनाने का प्रयास करें। शाद फाउंडेशन संस्था आप सभी कवियों व कवयित्रियों से निवेदन करती है की आप हमारे इस मुहीम से जुड़ें और बेसहारा बच्चों और गरीब लोगों के जीवन में फैले अंधकार को मिटाने का प्रयास करें। आप अपना संक्षिप्त विवरण और अपनी प्रतिनिधि कविताएँ व ग़ज़लें हमें व्हाट्सएप या ईमेल के जरिये हमें भेज सकते हैं।
संपर्क
व्हाट्सएप: 9351307172
kavyajyotibook@gmail.com
पता: 88 बी ब्लॉक श्याम नगर, भुवाणा, उदयपुर 313001, राजस्थान
कविताएँ
नए संकल्प, नव सामाजिक कर्म,
अँधेरी दुनिया को जगमगाने को,
अज्ञानता, द्ररिदता, कुपोषण को,
जड़ से मिटाने, दूर करने समाज से।
एक नए ज्ञान का आलोक फैलाने,
दृढ़ संकल्प है, मजबूत-नेक इरादे
रोशन करने उस जहाँ को,
जहाँ तम का घोर बसेरा है।
आओ हम सब भी उस ज्योत को,
दूर-दूर तक ले जाए, इस पूनीत
कार्य को जन-जन तक बढ़ाएँ।
काव्यज्योति का प्रकाश
सबके मन में उजास
ख़ुशी के दीप जले
रहे न कोई उदास
न कोई हो हताश
बुझे होंठों की प्यास
शांतिमय सबकी जिंदगी
दिलों में न खटास
सभी में हो साहस
न कोई उपहास
शिक्षा सबको मिले
न भोगे संत्रास
सभी छुवें आकाश
अपनापन का अहसास
आंसू कोई न बहें
बातो में हो मिठास