‘शाद फाउंडेशन’ संस्था

About Shaad Foundation

विवरण

‘शाद फाउंडेशन’ संस्था का सृजन अकबर खान ‘शाद’ जी व समाज के प्रति जागरूक हमारे मित्रगण और कवि साथियों की वजह से मुमकिन हो पाया है जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों के मदद के हमारे नेक सोच को दिल से सराहा है और उसे सच करने के लिए संस्था से सक्रिय रूप से जुड़ गए हैं। शाद फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों व निसहाय लोगों की सहायता करना है, साथ ही हिंदी साहित्य को बढ़ावा देना भी है।

संस्था काव्य ज्योति के माध्यम से हिंदुस्तान के प्रख्यात एवं उम्दा कवियों, कवयित्रियों व शायरों को एकजुट कर एक ऐसी ज्योति जलाने का प्रयास कर रही है जिससे हम दीन व बेसहारा बच्चों और लोगों की मदद कर सकें। ये हिंदी साहित्यकारों, रचनाकारों और हिंदी व उर्दू शायरों की अनोखी सामूहिक पहल होगी जो आने वाले समय में समाजसेवा के क्षेत्र में आदर्श उदाहरण साबित होगी।

हमारी संस्था एक वार्षिक पुस्तक ‘काव्य ज्योति‘ प्रकाशित करेगी जिसमें संस्था से जुड़े देश के नामचीन व ख्याति प्राप्त कवियों, कवयित्रियों व शायरों की प्रतिनिधि रचनाएँ प्रकाशित की जाएँगी। ‘शाद फाउंडेशन’ समय-समय पर देश के विभिन्न कोनों में जाकर कवि सम्मेलनों व मुशायरों का आयोजन करेगी और ‘काव्य ज्योति’ पुस्तक से एकत्रित धनराशि का उपयोग जरूरतमंद बच्चों और गरीब बेसहाय लोगों की मदद में करेगी।

संपर्क

दूरभाष: 9351307172
kavyajyotibook@gmail.com

पता: 88 बी ब्लॉक श्याम नगर, भुवाणा, उदयपुर 313001, राजस्थान

कार्यकारी सदस्य

  • Akbar Khan Shaad

    अकबर खान ‘शाद’

    संस्थापक, अध्यक्ष

  • Kavitri Nasima Nisha

    डॉ. नसीमा निशा

    प्रचार प्रभार

  • Praveen Purbia

    प्रवीण पूर्बिया

    कोषाध्यक्ष

  • Satwant Virdi

    सतवंत विरदी

    सचिव

Updating…
  • No products in the cart.