भारतीय कवियों, कवित्रियों, शायरों व ग़ज़लकारों की सूची
काव्य ज्योति ने हिंदुस्तान के उम्दा व लोकप्रिय भारतीय कवियों, कवित्रियों, शायरों व ग़ज़लकारों की सूची बनायी है जहाँ इन रचनाकारों की लेखनी को क्रमबद्ध किया गया है।
साहित्य प्रेमियों व नए रचनाकारों के लिए एक उपयोगी सूची है जहाँ वे अपने पसंदीदा रचनाकारों की लेखनी पढ़ सकते हैं। यहाँ उपस्थित सभी रचनाकारों ने विविध विषयों पर एक से बड़ कर एक कलाम लिखे हैं।
हम काव्य ज्योति में सदैव ही नए रचनाकारों को जोड़ते रहेंगे और आने वाले दिनों में इसे साहित्य का सबसे बड़ा ऑनलाइन मंच बनाएँगे।
काव्य ज्योति ‘शाद फाउंडेशन’ संस्था से जुड़ी है जिसका उद्देश्य भारतीय साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ गरीब और बेसहारा बच्चों व लोगों की सहायता करना है।
ये मंच आप सभी का खुले दिल से स्वागत करता है। आईये हम सभी मिल कर अपने देश और समाज को बेहतर बनाने के प्रयास में ‘शाद फाउंडेशन’ के साथ कदम से कदम मिला कर चलें।