
शायर अज़्म शाकरी
शायर अज़्म शाकरी जी उर्दू जगत में अपना अलग मुकाम रखते हैं। वे देश-विदेश में अद्वितीय ख्याति अर्जित कर रहे हैं और उनके ग़ज़लों को पेश करने का अंदाज़ बेहद जुदा है। वे हिंदुस्तान के विख्यात एवं उम्दा शायरों में एक हैं जिन्हे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।
कम शब्दों में ज्यादा भाव व्यक्त करने की उनकी कला उन्हें एक विशिष्ट एवं असाधारण शायर बनाती है। वे दुनिया के किसी भी कोने में जिस भी मुशायरे में शिरकत करते हैं उस मंच को अपना बना लेते हैं और श्रोताओं के ह्रदय में अमिट छाप छोड़ जाते हैं।

उनके कलाम लोगों की ज़बान पर चढ़ जाते हैं और मन मस्तिष्क में स्थायी जगह बना लेते हैं। उनकी लेखनी में समृद्ध वैचारिक वर्णंन देखने को मिलता है।

एक बहुआयामी एवं संजीदा कलमकार के साथ-साथ वे बेहद सरल, नम्र दिल और मिलनसार इंसान हैं। नए और उभरते हुए शायरों के लिए वे एक आदर्श सलाहकार और मार्गदर्शक हैं।