शिक्षा बच्चों के जीवन को बदल सकती है। शिक्षा वह सड़क है जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करती है। भारत देश में करोड़ों बच्चे (उनमें से आधे से अधिक लड़कियाँ) स्कूल में नामांकित नहीं हैं। आपकी छोटी सी सहायता से, आप न केवल बच्चों को स्कूल जाने में मदद कर सकते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सुधार कर सकते हैं। हर बच्चा सीखने के अवसर का हकदार है, कृपया हमारी मदद करें।
किसी जरूरतमंद की मदद करने से अच्छा सुख कुछ नहीं होता। हमारी संस्था का उद्देश्य बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा के अवसर और शारीरिक और मानसिक शोषण से सुरक्षा प्रदान करना है। हमारा प्रयास बच्चों को कुपोषणता से मुक्त करना है, स्कूल भेजना व उन्हें बाल श्रम से बाहर खीचना है। हमारा सभी बच्चों को खुशियों से भरा बचपन देने का लक्ष्य है। शाद फाउंडेशन के उद्देश्य विस्तार में पढ़ें