Kavi Sammelan Organizer Rajasthan

कवि सम्मेलन आयोजक

कवि सम्मेलन ‘मंच मनोरंजन’ के सभी प्रदर्शनों में सबसे सभ्य और प्रसिद्ध है। कविताएँ भारतीय संस्कृति और चेतना की एक अभिन्न अंग हैं। हालांकि, कविताएँ दुनिया की लगभग सभी भाषाओं में लिखी जाती हैं किन्तु यह केवल हिंदी और उर्दू भाषा का ही ओज है कि ये श्रोताओं को प्रेरित व आनंदित करती हैं।

वैश्वीकरण और ग्लैमर के इस युग में, कवि सम्मेलनों में भी बदलाव आया है। वे अब साहित्य और कवियों के ह्रदय भावों का ही प्रदर्शन नहीं करते हैं बल्कि विनोद, व्यंग्य, सनसनीखेज, प्यार, देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों की भी शानदार प्रदर्शनी करते हैं।

भाग लेने वाले कवियों की विशेषताओं के आधार पर किसी भी विषय पर कवि सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है। कवि सम्मलेन सदा ही महफिलों को जीवंत बनाते हैं और उनमें आनंद के रंग भर देते हैं। ये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं और कार्यक्रम को यादगार एवं सफल बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

कवि सम्मेलन व्यवस्थापक राजस्थान

‘काव्य ज्योति’ राजस्थान की सबसे विश्वसनीय कवि सम्मलेन व्यवस्थापक है। आप इस संस्था की सहायता से अपने किसी भी कार्यक्रम में कवी सम्मलेन को शामिल कर सकते हैं। हमने राजस्थान में कई काव्य गोष्ठी, कवि सम्मलेन व गीत-संगीत के कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है।

हम भारत के कई वरिष्ठ एवं प्रख्यात कवियों के साथ सीधे संपर्क में हैं। हमें आपके लिए कवि सम्मेलन व्यवस्थित करने के लिए, आपको बस इतना करना है कि हमसे संपर्क करें या हमें अपना नाम, फोन नंबर और कार्यक्रम के स्थान के साथ ईमेल भेज दें।

हमारे विशेषज्ञ आपसे सीधे संपर्क करेंगे और कवि सम्मलेन आयोजित करने में आपकी सहायता करेंगे। हम आपके श्रोताओं की पसन्द एवं आपके धन बजट के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कवियों व कवित्रियों का चयन कर कवि सम्मलेन को सफल बनाने में हर संभव सहायता करेंगे।

    सब्सक्राइब करें

    बेहतरीन ग़ज़लों व कविताओं को पढ़ने के लिए अपना ईमेल पता डालें

    Updating…
    • No products in the cart.