मोहम्मद नसरूल्लाह 'नसीर बनारसी'

मोहम्मद नसरूल्लाह 'नसीर बनारसी'

मोहम्मद नसरूल्लाह ‘नसीर बनारसी’ जी वाराणसी के रहने वाले उत्कृष्ट एवं विलक्षण कवि हैं। वे भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत हैं। वे ओज कवि के रूप में नामवर हैं जो पूरे हिन्दुस्तान में अपने प्रभावशाली देशभक्ति और जोशपूर्ण कविताओं से लोगों के दिलो दिमाग पर राज़ करते हैं।

उनकी कविताएँ राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे से ओतप्रोत होती हैं। वे देश के कोने -कोने में अनेक मंचों पर अपनी अमिट उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। उनकी देशप्रेम से सराबोर सर्वोत्कृष्ट रचनाएँ सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी हैं और आने वाले पीढ़ियों के दिलों में मातृभूमि के प्रति प्रेम बनाये रखने में मददगार होगी।

प्यारी बोली हिन्दी की है प्यारा हिन्दुस्तान
मुक्त करें नफ़रत हिंसा से अपना हिन्दुस्तान
मिलकर सुख़-दुःख बांटें कहती इसकी माटी
रहे चमकता और दमकता अपना हिन्दुस्तान

नसीर बनारसी

तहरीर एकता की तदबीर एकता की
भारत को हम बना दें जागीर एकता की
हर रंग हो अनोखा दुनियाँ के आईने में
आओ बना दें मिलकर तस्वीर एकता की

नसीर बनारसी

आओ ‘नसीर’ मिलकर इस मुल्क को संवारें
जितना है ये हमारा उतना ही हैं तुम्हारा

नसीर बनारसी

ईमेल: mohdnasrullahnasir@gmail.com

ब्लॉग: https://nasirbanarasi.blogspot.com

नसीर बनारसी जी की रचनाओं को पढ़ने के लिए यहाँ फॉलो करें –

अकबर खान 'शाद'
मोहम्मद नसरुल्लाह ‘नसीर बनारसी’ जी, को देश का कवि कहा जाता है। ऐसे कवि सदियों में मिलते हैं। साहित्य की ऐसी कोई विधा नहीं जिसपर आपकी कलम न चली हो। आप देश प्रेम और राष्ट्रीय एकता के महान कवियों में से एक हैं। आपके लेखन में मूल है देश, एकता, राष्ट्र व संस्कृति। आपकी रचनायें समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करतीं हैं।
अकबर खान 'शाद'
डॉ. कामिनी शर्मा
नसीर बनारसी जी अपनी कविताओं में राष्ट्रीय एकता एवं गौरव की बातें बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत करते हैं। मैं उनकी रचनाओं की प्रशंसक रही हूँ और उनके लिए कुछ लिख सकूँ आज ये सौभाग्य मिला है। उनके परिवार के सभी सदस्यों में उनके सिद्धांत व सोच साफ़ झलकते हैं। वे मेरे लिए आदरणीय हैं।
कामिनी शर्मा

नसीर बनारसी जी काव्य मंचों पर

Updating…
  • No products in the cart.