
डॉ. नसीमा निशा
डॉ. नसीमा निशा जी विख्यात एवं विलक्षण कवयित्री हैं जिनकी रचनायें व ग़ज़लें बेहद भावपूर्ण होते हैं। वे अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर देती हैं। वे हिन्दुस्तान की ख्यातिप्राप्त कवयित्री व ग़ज़ल गायिका होने के साथ-साथ एक बेहद ही नेक और नम्र दिल शख्सियत हैं। दूरदर्शन और आकाशवाणी से नसीमा जी की रचनायें समय समय पर प्रसारित होती रहती हैं।
नाम: डॉ. नसीमा निशा
जन्म तिथि: 1 सितम्बर
जन्म स्थान: बिहार (कैमूर)
शिक्षा: पी.एच.डी (हिन्दी) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ( उत्तर प्रदेश)
सम्प्रति: शिक्षण कार्य एवं अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम, पहिडया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वर्तमान निवास: B 9 /21 संजय अपार्टमेंट, चौकाघाट वाराणसी, उत्तर प्रदेश
अनेक पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशन:
उदयपुर से प्रकाशित: कारवाँ, प्रत्यूष, प्रगति
वाराणसी से प्रकाशित: स्पंदन, सोच विचार, दिल इंडिया
कलकत्ता से प्रकाशित: अनेक पत्रिकाओं में
लखनऊ से प्रकाशित: सुपर आईडया
दिल्ली से: गज़ल दुश्यन्त के बाद (तीसरे भाग) में, सखी, मेरी सहेली, इत्यादि
दैनिक पत्रिका:
उदयपुर राजस्थान से राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर
वाराणसी से दैनिक जागरण और बहुतों में
सम्पादन: कारवाँ, प्रगति, समीक्षा इत्यादि
दूरदर्शन एंव आकाशवाणी से समय -समय पर प्रसारण
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में बराबर शिरकत
ईमेल: drnasimanisha@gmail.com
ब्लॉग: https://drnasimanisha.blogspot.com
डॉ. नसीमा निशा जी की रचनाओं को पढ़ने के लिए यहाँ फॉलो करें –

मन बहकता है तो बहकने दे
चिड़िया की तरह इसे चहकने दे
कहाँ कुछ भी आसमाँ में है ‘निशा’
बन के बादल इसे बरसने दे
