
मनमोहन मधुकर
मनमोहन मधुकर जी प्रतिष्ठित एवं नामवर कवि व शायर हैं जिन्होंने विभिन्न विषयों पर बेहतरीन रचनाओं का सृजन किया है। वे कई साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और देशभर में अनेक कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दे चुके हैं।
साहित्यिक नाम: मनमोहन मधुकर
वास्तविक नाम: बाबूलाल शर्मा
निवासी: जयपुर, राजस्थान
वर्तमान निवास: उदयपुर
काव्य संग्रह: एक हिन्दी और एक राजस्थानी
संप्रति: सेवा निवृत्त राजकीय सेवा राजस्थान सरकार