
मञ्जरी पाण्डेय
मंजरी पाण्डेय जी वाराणसी की रहने वाली उम्दा व सम्माननीय कवयित्री, लेखिका, नायिका, गायिका व समाज सेविका हैं, साथ ही वे केन्द्रीय विद्यालय में संस्कृत की शिक्षिका भी हैं। उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है और वे प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रमों में पूरे हृदय भाव से शिरकत करती रहती हैं।