
रामनारायण सोनी
इन्दौर के रहने वाले रामनारायण सोनी जी उम्दा कवि हैं जो मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से सेवानिवृत अधिकारी हैं। उन्होंने एक नयी छंद ईजाद की है जिसे उन्होंने कलश छ्न्द का नाम दिया है क्योंकि यह कलश के चित्र की पृष्ठभूमि पर लिखा गया है। वे देश के विभिन्न शहरों में आयोजित कवि सम्मेलनों में शिरकत कर चुके हैं और उनकी रचनाओं ने सभी जगह प्रशंसा बटोरी है।
नाम: रामनारायण सोनी
निवासी: इन्दौर
शिक्षा: बीई इलेकिट्रकल
कार्यक्षेत्र: सेवानिवृत अधिकारी म प्र विद्युत मण्डल
प्रकाशित पुस्तकें: ‘जीवन संजीवनी’ और ‘पिंजर प्रेम प्रकासिया’, प्रकाशन में दो अन्य
लेखन: गद्य, पद्य