सारी दुनिया दिख जाती है, नज़रें जब हम उठाते हैं। बस वो शख़्स ही नहीं दिखता, जिसे देखने की आरज़ू है।। एक दर्द उभर जाता है, सासें जब आती जाती हैं। बस वो शख़्स ही नहीं मिलता, जिसे पाने की आरज़ू है।। - एकता खान दिल की आरज़ू पर शायरी हिंदी में [simple-author-box] अगर आपको [...]
More
-
जिसे देखने की आरज़ू है
-
दिल की धड़कन को उन्होंने सुना ही नही
दिल की धड़कन को उन्होंने सुना ही नही प्यार जो दिल में है उन्होंने देखा ही नही करें क्या शिकायत उनसे अब हाल-ए-दिल उन्होंने सुना ही नही हम तो उन्हें ख़ुदा समझ बैठे रहे इंसा से ज़्यादा उन्होंने समझा ही नही वो ख़ुश रहे सदा यही दुआ है मेरी मेरे जन्नत का रास्ता उन्होंने देखा [...] More -
दौर-ए-नवाज़िश
जब दौर-ए-नवाज़िश यूँ चलता रहा मेरे दिल में कुछ और मचलता रहा उसे भी लगी थी बहुत भूख पर निवाले वो अपने बदलता रहा उधर सरहदों पे वो गिरते रहे इधर ख़ूँ हमारा उबलता रहा बहुत ग़म ज़माने ने उसको दिये मेरे दर्द पर वो तड़पता रहा जब से मिले हो मेरे दोस्त तुम ख़ुद [...] More