साधों की देहरी कुआँरी अन छूई है, सपनों की साँस इसे नाँप जाती है | अनचाहे मौसम का तीखापन छूट रहा, रेंग रेंग उम्र चली पोर पोर टूट रहा | बनजारे नैनो के पाव डगमगाये जब, सोन जुही चंपकली काँप-काँप जाती है | साधो की टेहरी............ मौसमी हवावों से पीपल लहरा रहा, जाने क्या बात [...]
More
-
साधों की देहरी
-
शत शत नमन कोटि
शत शत नमन कोटि अभिनन्दन श्रद्धा भाव सुमन, हे मानस के अमर पूत तुलसी तेरा वन्दन | नव प्रभात नव ज्योति विकीरित मन तम पुंज हरो, जन-जन में रामायण की शुचिता असीम भर दो, खुले मोह के अन्धबन्ध मधु मुकुल कानन | हे मानस के अमरपूत........... आज स्वार्थ की कारा में परमार्थ सिसकता है, हीरे [...] More -
मुझको पीड़ा देकर तूने
मुझको पीड़ा देकर तूने मुझ पर ही एहसान किया है, मरू में भटक रहे मृग को आशा का जीवन दान दिया है | पतझर के सूने सुहाग में जब पलाश ने आग लगाई, सिसक उठी रूठी अमराई जब कोकिल ने प्रीति जगाई, चन्दा ने अमृत वरसाकर कलियों को मुसकान दिया है | मुझको पीड़ा देकर [...] More -
आंगन में उग आई धुप
आंगन में उग आई धुप, दूध में नहाया सा रूप | छत पर अंगड़ाती कपोती की पाँखें, सूनी-सूनी सी है विरहिन की आँखें | शबनम का दर्पण है कितना अनूप, दूध में नहाया सा रूप || हिलती पलकों पर रस बरसाकर, परिपूरित गंध में नहाकर | पुरवैया मन की गहराई को बेध गयी, डूब गया [...] More -
वगुलो की चल पड़ी दुकान
वगुलो की चल पड़ी दुकान, हंस ताल छोड़कर चले गये, मरघट सी लगती सिवान, लाशों पर गिध्द सब झपट पड़े | वासन्ती धरती का मुँह पीला हो गया, आवारा पतझर मधुमासों पर सो गया, सिहर उठे कलियों के प्रान, हंस ताल छोड़कर चले गये | अतड़ी को बाध दिया सागर की लहरों से, तार तार [...] More -
साथ निभाने की कसमें
साथ निभाने की कसमें जो खाते रहते थे अब उनकी सुधियों में खोना अच्छा लगता है | सांसो के सर पर जिनको सदा सवाँरा था, विरह राग में उनको गाना अच्छा लगता है || पलकों पर मडराते बादल रुक रुक बरस रहे, बनजारे नैनों का झरना अच्छा लगता है || जब गुलाब की गंध पसरकर [...] More -
न छीनो प्यार के मोती
न छीनो प्यार के मोती, सजल मनुहार के मोती, बड़े अनमोल मोती हैं मेरे श्रृंगार के मोती | कभी आहों में आते हैं, कभी चाहों में आते हैं, कशमकश में कभी रहते, कभी बाहों में आते हैं, न जाने क्यों अकेले में सजे अभिसार के मोती || कभी ये रात में आते, कभी जज्वात में [...] More -
सुधियों का यह दर्द
सुधियों का यह दर्द बड़ा ही प्यारा लगता है, चुपके से आता है सबसे न्यारा लगता है | थके वटोही सा आता है , चन्दा सा छुप-छुप जाता है | सुलग-सुलग कर मन के भीतर, बरबस आग लगा जाता है || जीवन तम में जुगनू सा उजियारा लगता है, सुधियों का यह दर्द बड़ा ही [...] More -
सतरंगी धरती पर फैली
सतरंगी धरती पर फैली कितनी राह अजानी, एक फूल के खातिर कितनी कितनी बनी कहानी || चित्र बनाती रही रात भर गन्ध पवन की लेकर, तेरी सुधियों की बरसाती ताल तलैया छूकर | पूरव की खिड़की से झाँके जब चाँदिनी सयानी, एक फूल की खातिर कितनी-कितनी बनी कहानी || मैंने तो तुमसे बस केवल एक [...] More