तूने बचपन जो छीना मैं रोया नही बेवजह मुस्कुराऊँ, ये होता नही खो गया नूर चेहरे का मेरे कहीं तेरा दिल जीत पाऊँ, ये होता नही ज़िन्दा रखा है बचपन को इस उम्र में तेरी चाहत बनू अब ये होता नही तुझको अपना समझते रहे उम्रभर बिन तेरे दिल में कोई भी होता नही होशियारी [...]
More
-
तूने बचपन जो छीना मैं रोया नही
-
सिर्फ़ तुझपे है ऐतबार मुझे
सिर्फ़ तुझपे है ऐतबार मुझे अब तो आजा, है इंतज़ार मुझे तेरे आने की आस में दिलबर पी रहा है यूँ सिगार मुझे बस तेरी एक झलक पाने को दिल ये करता है बेक़रार मुझे मेरे दिल की हरिक ख़ुशी के लिए करती रहती है तलबगार मुझे तुझमें डूबा हूँ एक तिनके सा ऐसे ना [...] More -
भाईचारा और बढ़ा लो
मुश्किल हो जब जान लगा लो देश की ख़ातिर शीश कटा लो वीर जवानो का मिलकर तुम अपने दिल में मान बढ़ा लो देश की खातिर मर मिट जायें ऐसा ज़ज़्बा दिल में जगा लो अम्न वतन का ख़तरे में है भाईचारा और बढ़ा लो प्रगति अपनी अधर में अटकी जात धरम का भेद मिटा [...] More