Tag Archives: इक़बाल हुसैन ‘इक़बाल’

  • सपने पर ग़ज़ल, इक़बाल हुसैन “इक़बाल”

    हमने वो सपना देखा

    हमने वो सपना देखा जिसमें घर अपना देखा देखा ना मेरा लिखना लोगों ने छपना देखा देखे ना उसके करतब रामनाम जपना देखा देखा है तुमने ज़ेवर हमने तो तपना देखा उल्टे मुंह आन पड़ा ना साये से नपना देखा - इक़बाल हुसैन "इक़बाल" इक़बाल हुसैन “इक़बाल” जी की ग़ज़ल इक़बाल हुसैन “इक़बाल” जी की [...] More
  • मतलब पर ग़ज़ल, इक़बाल हुसैन “इक़बाल”

    लोग गोटी जमा लेते हैं

    लोग गोटी जमा लेते हैं नाम, शोहरत कमा लेते हैं कर्म फिर भी झलक जाते हैं लाख धूनी रमा लेते हैं योजना हम सिर्फ सुनते हैं सब मजे रहनुमा लेते हैं हर्ज नहीं इसके लेने में लीजिये सब अमां लेते हैं हौसलावर भले दुर्बल हों मगर चोटी नमां लेते हैं लोग मतलब निकल जाने पर [...] More
  • महंगाई पर ग़ज़ल, इक़बाल हुसैन “इक़बाल”

    घर सभी दुकान हो गये

    घर सभी दुकान हो गये लोग बेमकान हो गये जो किये थे उन पर कभी ग़ारत अहसान हो गये वो दिये हमने इम्तहां लोग परेशान हो गये वक़्त ने किया वो मज़ाक खुद से अंजान हो गये महंगाई हद से बढ़ गई आफत मेहमान हो गये एक झोंका ही बस चला ढेर सब मचान हो [...] More
  • ख़त जो मिला किसी का

    ख़त जो मिला किसी का मुकद्दर संवर गया दौरे खिजां में घर मेरा फूलों से भर गया जो डर गया उसे ये समंदर निगल गया साहिल मिला उसे जो भंवर में उतर गया वो बेवफ़ा नहीं था हर इल्ज़ाम झूठ था पर आबरू रखे था ग़ैरत से मर गया ताले लगा रहे थे देखकर सभी [...] More
  • धनी पर ग़ज़ल, इक़बाल हुसैन “इक़बाल”

    बात क्या-क्या सुनी

    बात क्या-क्या सुनी आपको क्या पता जान पे आ बनी आपको क्या पता नींद को ले गयी आंख से छीन कर रात की दुश्मनी आपको क्या पता हो गये हैं ख़फा ये जमीं आसमां दोस्तों से ठनी आपको क्या पता आप काली घटा ना बने हम मगर बन गये मोरनी आपको क्या पता देखते दखते [...] More
  • शायरी में पुख्तगी गर चाहिये

    शायरी में पुख्तगी गर चाहिये सिर्फ अष्कों का समंदर चाहिये इस जहां को सच सुनाना हो अगर हाथ में हर वक़्त पत्थर चाहिये हौसलों को आज़माने के लिए दुश्मनों के सामने घर चाहिये सुधर जाएगा बिगड़ा निजाम सब बस हथेली पे रखा सर चाहिये बे वजह बरसों की नहीं जुस्तजू उम्र कम हो पर बा [...] More
  • समझने पर ग़ज़ल, इक़बाल हुसैन “इक़बाल”

    आंखों में बसना ठीक नहीं

    आंखों में बसना ठीक नहीं ख्वाबों में मिलना ठीक नहीं आओं तो तुम दिन में आओं रातों में मिलना ठीक नहीं समझाया कितनी बार तुझे कांटों पे चलना ठीक नहीं आग, आग है लग जाएगी दामन में भरना ठीक नहीं त्यौरी में डाला बल बोले आ जाना वरना ठीक नहीं हो जाओगे बेकार कहीं यूं [...] More
  • बदलते नज़रो पर ग़ज़ल, इक़बाल हुसैन “इक़बाल”

    बदला हुआ समां है

    बदला हुआ समां है बदले हुए नज़ारे बेगाने हो गये वो कल तक जो थे हमारे मायूस ज़िन्दगी के अरमां हुए हमारे तूफा में मेरी नैया और दूर है किनारे इस बेबसी में या रब किसको कहें हम अपना कोई नहीं हमारा अब तो सिवा तुम्हारे कल तक जो यार हमपे दिलोजान से फ़िदा थे [...] More
  • अहदे वफ़ा समझकर

    अहदे वफ़ा समझकर आना हमारे पास ये फलसफा समझकर आना हमारे पास ये रौनक ए जमाना ये उम्र की खुमारी सब बेवफा समझकर आना हमारे पास सौदाए इश्क यूं भी बिल्कुल अजीब शय है घाटा नफ़ा समझकर आना हमारे पास देखी हैं सिर्फ तुमने अब तक मुरव्वतें ही अब हैं खफ़ा समझकर आना हमारे पास [...] More
Updating
  • No products in the cart.