इस चमन की सुमन खिलते रहें सुख दुःख में हम मिलते रहें लाख कोशिश करे हमें तोड़ने की हम जुड़े [...]
More
-
इस चमन की सुमन खिलते रहें
-
प्यार की जो फ़सल बो गए
प्यार की जो फ़सल बो गए आदमी वो किधर को गए फूल ही फूल थे सब यहाँ कौन काँटे इधर [...] More -
विचारों में जहाँ गहराइयाँ हैं
विचारों में जहाँ गहराइयाँ हैं ग़ज़ल लेती वहीं अंगड़ाइयाँ हैं जिसे चाहा हमें मिल जाए गर वो सताती फिर नहीं [...] More -
सावन का मौसम है फिर भी क्यों पसरा है पतझर
कुछ भी ना बाहर है बाबा जो भी है भीतर है बाबा सावन का मौसम है फिर भी क्यों पसरा [...] More -
यार वो भी कमाल करता है
यार वो भी कमाल करता है अपने दुश्मन को साथ रखता है हाथ में एक गुलाब रखता है और हँस [...] More -
शौक़ सारे छिन गये, दीवानगी जाती रही
शौक़ सारे छिन गये, दीवानगी जाती रही आयीं ज़िम्मेदारियाँ, तो आशिकी जाती रही मांगते थे ये दुआ हासिल हो हमको [...] More -
लोग जो हालात से डर जायेंगे
लोग जो हालात से डर जायेंगे जिंदगी होते हुए मर जायेंगे ख़ून-ए-दिल से करके हम रौशन चिराग़ हर डगर में [...] More -
बर्बादियों की फ़सल उगाने लगे हैं लोग
बर्बादियों की फ़सल उगाने लगे हैं लोग बारूद खेत-खेत बिछाने लगे हैं लोग इन्सानियत की उठती हैं हर रोज़ अर्थियाँ [...] More -
वो मेरा किरदार कहेगा
न वो मुझे फूल कहेगा न वो मुझे ख़ार कहेगा। बस इतनी इजाज़त है, वो मेरा किरदार कहेगा। - नमिता [...] More