Author Archives: Kavya Jyoti

  • इश्क़ शायरी हिंदी में, ishq shayari hindi

    आप सा कोई देखा नही

    आप सा कोई देखा नही दिल कहीं और लगता नही हसरतें मेरी जगने लगीं दर्देदिल मेरा मिटता नही रहता है मुझसे अंजान वो आज तक दिल ये समझा नही बेपनहा इश्क़ तुझसे हुआ कैसे तुझको ये दिखता नही सिर्फ़ मैंने ही समझा तुझे तूने क्यूँ मुझको समझा नही याद तू ही रही है मुझे मैंने [...] More
  • चाहत शायरी हिंदी में, Chahat Shayari In Hindi

    तुम्हें ये कैसे समझाएँ

    हमें तुमसे मोहब्बत है तुम्हें ये कैसे समझाएँ तड़प अपनी जुदाई की तुम्हें हम कैसे समझाएँ तेरे आने की आहट को मेरा दिल जान लेता है बड़ी शिद्दत की चाहत है तुम्हें ये कैसे समझाएँ तुम आके भी नही आते तो दिल बेचैन होता है हमारे दिल की धड़कन को बताओ कैसे समझाएँ तेरी साँसों [...] More
  • बेहतरीन रोमांटिक शायरी हिंदी में

    वो शरीके हयात हुई

    उनसे जब मुलाक़ात हुई दिल मिले और बात हुई यहाँ इश्क़ अफ़ात हुई आए तुम कायनात हुई उल्फ़ते उनसे ऐसी मिली अश्क़ों की बरसात हुई उसने शिद्दत से चाहा मुझे खुशियो की सौग़ात हुई मेरे दामन में चाहत भरा खत्म अब काली रात हुई मिलने वो जो आए मुझे आज फिर बरसात हुई छॊडकर सारी [...] More
  • गरीबी पर शायरी हिंदी में

    बाप बूढ़ा रक़म को भटकता रहा

    वो ग़रीबी से हर रोज़ मरता रहा सर नगीने जड़ा ताज सजता रहा राजनीति का स्तर है ऐसा गिरा आम इंसान इसमें उलझता रहा रोटीयों के लिए हम तरसते रहे और गोदाम में धान सड़ता रहा बेटियाँ ब्याह की चाह में ही रहीं बाप बूढ़ा रक़म को भटकता रहा राह दुशवार भी हर क़दम पर [...] More
  • Dard Bhari Shayari Hindi

    छुपा है प्यार जो वो दिल मे दिखाऊँ कैसे

    छुपा है प्यार जो वो दिल मे दिखाऊँ कैसे लफ्ज़ मिलते ही नही बोलो मैं गाऊँ कैसे तेरे वादे वफ़ा से साँस मेरी चलती है बचा नहीं है कोई रास्ता जाऊँ कैसे तेरे जाने के बाद वक़्त ठहरा-ठहरा है उठी है टीस बोलो दिल मे दिखाऊँ कैसे अश्क आँखो से नहीं दिल से बहाया हमने [...] More
  • Sad Shayari in Hindi

    तूने बचपन जो छीना मैं रोया नही

    तूने बचपन जो छीना मैं रोया नही बेवजह मुस्कुराऊँ, ये होता नही खो गया नूर चेहरे का मेरे कहीं तेरा दिल जीत पाऊँ, ये होता नही ज़िन्दा रखा है बचपन को इस उम्र में तेरी चाहत बनू अब ये होता नही तुझको अपना समझते रहे उम्रभर बिन तेरे दिल में कोई भी होता नही होशियारी [...] More
  • मोहब्बत शायरी ग़ज़ल हिंदी में, mohabbat shayari

    सिर्फ़ तुझपे है ऐतबार मुझे

    सिर्फ़ तुझपे है ऐतबार मुझे अब तो आजा, है इंतज़ार मुझे तेरे आने की आस में दिलबर पी रहा है यूँ सिगार मुझे बस तेरी एक झलक पाने को दिल ये करता है बेक़रार मुझे मेरे दिल की हरिक ख़ुशी के लिए करती रहती है तलबगार मुझे तुझमें डूबा हूँ एक तिनके सा ऐसे ना [...] More
  • Deshbhakti Kavita Shayari

    भाईचारा और बढ़ा लो

    मुश्किल हो जब जान लगा लो देश की ख़ातिर शीश कटा लो वीर जवानो का मिलकर तुम अपने दिल में मान बढ़ा लो देश की खातिर मर मिट जायें ऐसा ज़ज़्बा दिल में जगा लो अम्न वतन का ख़तरे में है भाईचारा और बढ़ा लो प्रगति अपनी अधर में अटकी जात धरम का भेद मिटा [...] More
Updating
  • No products in the cart.