ज़ालिमों का रास्ता जुल्मों ज़फा का रास्ता है हमारा रास्ता सब्रो - रिज़ा का रासता देखना इब्ने अली शेरे ख़ुद [...]
More
-
ज़ालिमों का रास्ता जुल्मों ज़फा का रास्ता
-
मैं भी बुलाऊँ तुम भी बुलाना हुसैन को
मैं भी बुलाऊँ तुम भी बुलाना हुसैन को कि याद कर रहा है ज़माना हुसैन को समझा नहीं यजीद यक़ीनन [...] More -
जज़्बे जो मेरे दिल में जगाये हुसैन ने
जज़्बे जो मेरे दिल में जगाये हुसैन ने मेरे क़लम से वो ही लिखाये हुसैन ने ख़ुश्बू महक रही है [...] More -
कुछ एहसास अजनबी से जागे तो हैं मगर
कुछ एहसास अजनबी से जागे तो हैं मगर उन एहसासों को अल्फ़ाज़ो में ढाल ना सके आँखों से चाहत के [...] More -
कुछ लोग आज वतन तोड़ रहे हैं
कुछ लोग आज वतन तोड़ रहे हैं अपने ही पैरों की ज़मीं छोड़ रहे हैं कुछ लोग चाहते हैं ऊँचा [...] More -
होने को मशहूर हुए हैं
होने को मशहूर हुए हैं अपनो से ही दूर हुए हैं थी मजबूरी थाम सके न अच्छे दिन काफ़ूर हुए [...] More -
सिस्कियां ले रहे आज रिश्ते सभी
सिस्कियां ले रहे आज रिश्ते सभी झूठ लगने लगे लोग हंसते सभी हर तरफ़ साज़िशो की चली है हवा खौफ़ज़द [...] More -
कौन कहता कि रो रही आँखें
कौन कहता कि रो रही आँखें। देख लो दाग धो रही आँखें।। ठेस दिल को लगा गया मेरे, बेवफा बोझ [...] More -
कोई अपना मुझको सदाएं दे
कोई अपना मुझको सदाएं दे। फिर वो जो चाहे हमे सजाए दे।। दिल प्रेम से इतना भरा रहे, हम अपने [...] More