मैं सदा हँसता रहा हूँ इसलिए ज़िन्दा रहा हूँ हार कैसे मान लूँ मैं आप का चेला रहा हूँ बेवफ़ा [...]
More
-
मैं सदा हँसता रहा हूँ
-
अन्न का भंडार
अन्न का भंडार फूलों की बहार नव कोपलें फूट रही नव वर्ष का संचार खेतों की फसल खुली तिजोरी बेईमान [...] More -
जीने का फलसफा यूँ सिखाया हुसैन ने
जीने का फलसफा यूँ सिखाया हुसैन ने मरना भी ज़िन्दगी है बताया हुसैन ने इक रौशनी सी फैलती जाती थी [...] More -
ऐज़ाज़े-मुहब्बत है
ऐज़ाज़े-मुहब्बत है या इश्क का अहसाँ है अब तक मेरे हाथों में अपना ही गिरेबाँ है तस्वीर मेरी रख कर [...] More -
रंगत मिलेगी हर सू मेरी ही दास्ताँ की
रंगत मिलेगी हर सू मेरी ही दास्ताँ की देखेगा जब भी कोई तारीख़ गुलसिताँ की हसरत है इस अदा से [...] More -
बदलेगी ज़माने की लाज़िम
बदलेगी ज़माने की लाज़िम ये फ़िज़ा देखो तुम फूल मुहब्बत के कुछ दिल में खिला देखो इस जज़्बे - मुहब्बत [...] More -
ख़बर हो तुझको मेरा बुत तराशने वाले
ख़बर हो तुझको मेरा बुत तराशने वाले खड़े हैं लोग मुझे फिर से मारने वाले मैं उस मुक़ाम पे सदियों [...] More -
हज़ारों तीर किसी की कमान से गुज़रे
हज़ारों तीर किसी की कमान से गुज़रे ये एक हम ही थे जो फिर भी शान से गुज़रे कभी ज़मीन [...] More -
जो वफ़ाओ का इक खुदा होगा
जो वफ़ाओ का इक खुदा होगाजो वफ़ाओ का इक खुदा होगा समझो सबसे वही जुदा होगा जब मेरा नाम वो [...] More