Author Archives: Kavya Jyoti Team

  • चाव पर कविता, हेमलता पालीवाल "हेमा"

    कोई छाँव ढूँढ रहा

    हम बैठे घरो मे, कोई छाँव ढूँढ रहा कोई पथिक राह में, वट-वृक्ष ढूँढ रहा। बरस रहे है अंगारे, धरती तप रही भरी दूपहरी में कोई, तन जला रहा। सुख गए पेड सभी, कुछ काट दिए हरियाली का नामो निशान मिट रहा बूँद-बूँद पानी का ,हाहाकार मचा है बादल भी बिन बरसे, गुजर रहा है। [...] More
  • दिल के राज पर कविता, देवेन्द्र कुमार सिंह "दददा"

    हम अपने दिल का राज

    हम अपने दिल का राज बताये किसे किसे दामन में लगा दाग दिखाये किसे किसे लहरों से खेलता रहा दरिया का दर्दे दिल टूटी है कश्ती और बिठाये किसे किसे खामोश किनारों से न पूछो लगी दिल की आगोश भर न पाये बताये किसे किसे जज्वात की तौहीन पर हंसता है जमाना दर्दे जिगर दिखा [...] More
  • अँधेरे पर कविता, देवेन्द्र कुमार सिंह "दददा"

    रह न पाये अब अंधेरा

    रह न पाये अब अंधेरा | तोड़ दो तटबन्ध सारे प्रखर हो जाये सवेरा || व्योम की परछाइयाँ जब बादलों में उतर आये क्षितिज की काली घटा जब एक पल में विखर जाये खिड़कियों से झांककर विश्वास का उतरे चितेरा || उभरता पदचिन्ह नभ में खण्डहर सा ठह गया हो ओस पर जैसे किसी ने [...] More
  • दीवाने लोगो पर कविता, देवेन्द्र कुमार सिंह "दददा"

    कितने अनजाने हैं लोग

    कितने अनजाने हैं लोग | कितने दीवाने हैं लोग || तोड़ सभी सीमा के बन्धन करते हैं सहास अभिनन्दन भीतर कुछ है बाहर कुछ है छल छदमों के ऊपर बन्दन चेहरे सबके पास कई हैं हर छण बदल बदल जाता है घड़ियाली आसू की खेती मन का भाव पिघल जाता है कितने अनजाने हैं लोग [...] More
  • अँधेरे पर कविता, देवेन्द्र कुमार सिंह "दददा"

    कहीं से रोशनी लाओ

    कहीं से रोशनी लाओ बहुत अंधेरा है यहाँ हर काफिले संग जुगनुओं का डेरा है भाषण की रोटी खाने से पेट किसी का नहीं भरा है आश्वासन की फटी लगोटी देह किसी का नहीं ढका है शतरंजी मोहरे बिछाकर बैठे हैं रहनुमा हमारे जैसे बगुला दम साधे हो ध्यान लगाये नदी किनारे विछाये जाल अन्देखे [...] More
  • मौसम पर कविता, देवेन्द्र कुमार सिंह "दददा"

    आओ कुछ मनसायन

    आओ कुछ मनसायन कर लो मन का ताप पिघल जायेगा चौराहे पर खड़े बटोही का अभिशाप बदल जायेगा कितनी सदियों से घबराये मौसम की दीवार ढह गयी झंझावातों की फिसलन से माझी की पतवार बह गयी एकाकी घातों प्रतिघातों से जीवन संकल्प टूटता आशाओं का दीप बुझाता साथी का भी साथ छूटता मत घबराओ दुनिया [...] More
  • माँ पर दोहा, जगदीश तिवारी

    अब तो साजन देख

    अब तो साजन देख ले थोड़ा मेरी ओर दो पल को मिल जायेगी इस हियड़े को ठोर कोयल अब कूके नहीं काग हँसे हर दवार सावन के घर लग रहा पतझर का दरबार सूख गया पानी सभी, रूठ गया व्यवहार आग उगलता आदमी मानवता लाचार कोई भी दिखता नहीं हमको खुली किताब मुखड़े पर हर [...] More
  • समय गया तो

    समय गया तो पास कुछ नहीं रहेगा साथ समय बड़ा बलवान है थाम उसी का हाथ सम्मुख जब तक वो रहा मीठे बोले बोल पीठे फेर कर क्या गया बोल हो गये गोल कहने को तो कह गया बड़ी बड़ी वो बात करने को जब कुछ कहा कहे अभी है रात अजब किसम का आदमी [...] More
  • नई जगह पर आ गया

    नई जगह पर आ गया नई मिली है राह अब पूरी करनी मुझे दबी हुई सब चाह हिम्मत औ; विश्वास से अपने को तू जोड़ जीवन में उल्लस भर जीवन को दे मोड़ करम से बड़ा कुछ नहीं लिखे करम सब लेख करम करेगा तो सनम ! बदलेगी कर रेख बसा मीत हिय में उसे [...] More
Updating
  • No products in the cart.