लोग जो हालात से डर जायेंगे जिंदगी होते हुए मर जायेंगे ख़ून-ए-दिल से करके हम रौशन चिराग़ हर डगर में रौशनी भर जायेंगे बाब जो बन जायेंगे तारीख़ का काम कुछ ऐसे भी हम कर जायेंगे क्या ख़बर थी आज इस महफ़िल से हम लेके इक इल्ज़ाम, सर पर जायेंगे शेहरे-जुल्मत मेँ जो आ पहुँचे [...]
More
-
लोग जो हालात से डर जायेंगे
-
बर्बादियों की फ़सल उगाने लगे हैं लोग
बर्बादियों की फ़सल उगाने लगे हैं लोग बारूद खेत-खेत बिछाने लगे हैं लोग इन्सानियत की उठती हैं हर रोज़ अर्थियाँ मासूम बस्तियों को जलाने लगे हैं लोग शैतान को भी देख के आने लगी है शर्म किरदार अपना इतना गिराने लगे हैं लोग अख़बार में हैं रोज़ फसादों की सुर्खियाँ नफ़रत की आग जब से [...] More -
उनसे रौशन है ज़िन्दगी अपनी
रश्क करती है हर ख़ूशी अपनी उनसे रौशन है ज़िन्दगी अपनी ज़ुल्म सारे ही ढा चुकी दुनिया फिर भी हँसती है दोस्ती अपनी जो भी माँगा वो दे दिया उसको हमने रोयी न बेबसी अपनी यूँ भी वाबस्ता हैं ये उम्मीदें सबने देखी है दिलबरी अपनी यूँ खटकने लगे हैं हम सबको उनको भाती है [...] More -
ख़ुद भी जलते रहे और जलाते रहे
ख़ुद भी जलते रहे और जलाते रहे कैसे कैसे वो दिल को दुखाते रहे लुत्फ़ जीने का हम तो उठाते रहे दर्द सहते रहे मुस्कुराते रहे ग़म से रौशन हुआ है ये चेहरा मेरा लोग तो क्या क्या बातें बनाते रहे कितना आसां था वो ज़िन्दगी का सफ़र जब ग़ज़ल याद की गुनगुनाते रहे सो [...] More -
बाँट कर हमने हर ख़ुशी अपनी
बाँट कर हमने हर ख़ुशी अपनी फिर निखारी है ज़िन्दगी अपनी ज़िन्दा जब तक ज़मीर अपना है अपना सूरज है रौशनी अपनी ये दिखावा तुम्हें मुबारक हो हम को काफ़ी है सादगी अपनी हम को जीना अगर नहीं आया कुछ कमी है तो है कमी अपनी जैसे चाहो गुज़ार दो यारो ज़िन्दगी है ये आपकी [...] More -
वादे किए थे तुमने कई
आँखों में रोके हैं सागर हमने कई ज़ख़्म दिए हैं हमको तुमने कई भूल बैठे हो चाहत की बातें सभी मुझसे वादे किए थे तुमने कई याद आती हैं दिलकश शामें सभी ख़्वाब देखे थे मिलके हमने कई ग़ैर के साथ देखू जो तुमको कभी दिल में तूफ़ान रोके हैं हमने कई ख़ुश रहे तू [...] More -
कहाँ ज़िन्दगी की दुआ माँगते हैं
कहाँ ज़िन्दगी की दुआ माँगते हैं जुदा हो के उनसे कज़ा माँगते हैं रहे हम किसी पर न इक बोझ बन कर न कुछ और इसके सिवा माँगते हैं तिज़ारत नहीं है हमारी मुहब्बत वफ़ा का न हम कुछ सिला माँगते हैं सफ़र ज़िन्दगी का तो लगता है मुश्किल कोई हमसफ़र ऐ खुदा माँगते हैं [...] More -
दामन पकड़ लिया तो छुड़ाया न जायेगा
दामन पकड़ लिया तो छुड़ाया न जायेगा भूले से भी तुमको भुलाया न जाएगा लाखों जतन करें हम लक़ीरो को फेर दे तक़दीर का लिखा तो मिटाया न जायेगा छॊडॊ जनाब एहदे वफाओं का सिलसिला दर्दे-हयात तुमसे उठाया न जायेगा हम जी लेंगे जैसे चलेगी ये ज़िन्दगी लेकिन ये हाथ तुमसे मिलाया न जायेगा यों [...] More -
कोई बात नही हैं हुई
कोई बात नही हैं हुई अभी रात नही हैं हुई बोलो जाएँ तो जाएँ कहाँ मुलाक़ात नही हैं हुई रात सपने में देखा जिसे सौग़ात नही हैं हुई इश्के बाज़ार में जानेमन अभी मात नही हैं हुई तू मेरी ना हुई तो कभी कायनात नही है हुई दिल में बादल बहुत हैं उठे फिर भी [...] More