लोग जो हालात से डर जायेंगे जिंदगी होते हुए मर जायेंगे ख़ून-ए-दिल से करके हम रौशन चिराग़ हर डगर में [...]
More
-
लोग जो हालात से डर जायेंगे
-
बर्बादियों की फ़सल उगाने लगे हैं लोग
बर्बादियों की फ़सल उगाने लगे हैं लोग बारूद खेत-खेत बिछाने लगे हैं लोग इन्सानियत की उठती हैं हर रोज़ अर्थियाँ [...] More -
उनसे रौशन है ज़िन्दगी अपनी
रश्क करती है हर ख़ूशी अपनी उनसे रौशन है ज़िन्दगी अपनी ज़ुल्म सारे ही ढा चुकी दुनिया फिर भी हँसती [...] More -
ख़ुद भी जलते रहे और जलाते रहे
ख़ुद भी जलते रहे और जलाते रहे कैसे कैसे वो दिल को दुखाते रहे लुत्फ़ जीने का हम तो उठाते [...] More -
बाँट कर हमने हर ख़ुशी अपनी
बाँट कर हमने हर ख़ुशी अपनी फिर निखारी है ज़िन्दगी अपनी ज़िन्दा जब तक ज़मीर अपना है अपना सूरज है [...] More -
वादे किए थे तुमने कई
आँखों में रोके हैं सागर हमने कई ज़ख़्म दिए हैं हमको तुमने कई भूल बैठे हो चाहत की बातें सभी [...] More -
कहाँ ज़िन्दगी की दुआ माँगते हैं
कहाँ ज़िन्दगी की दुआ माँगते हैं जुदा हो के उनसे कज़ा माँगते हैं रहे हम किसी पर न इक बोझ [...] More -
दामन पकड़ लिया तो छुड़ाया न जायेगा
दामन पकड़ लिया तो छुड़ाया न जायेगा भूले से भी तुमको भुलाया न जाएगा लाखों जतन करें हम लक़ीरो को [...] More -
कोई बात नही हैं हुई
कोई बात नही हैं हुई अभी रात नही हैं हुई बोलो जाएँ तो जाएँ कहाँ मुलाक़ात नही हैं हुई रात [...] More