न छीनो प्यार के मोती, सजल मनुहार के मोती, बड़े अनमोल मोती हैं मेरे श्रृंगार के मोती | कभी आहों में आते हैं, कभी चाहों में आते हैं, कशमकश में कभी रहते, कभी बाहों में आते हैं, न जाने क्यों अकेले में सजे अभिसार के मोती || कभी ये रात में आते, कभी जज्वात में आते, कभी रिमझिम बहारों में, सधे बरसात में आते, कभी शोला कभी शबनम कभी रसधार से मोती || सिसककर चाँदनी में जब सितारे सो गये होते, जलधि की स्वर लहरियों में, किनारे खो गये होते | न जाने किस तरह आते समुन्दर पार से मोती || अंधेरे में चिरागों की तरह, जब जिन्दगी जलती, कभी तूफान से मझधार में, कश्ती बिखर जाती | परीक्षा की घड़ी में बन गये पतवार ये मोती || बिखर जाये भले ही, मूल्य इनका कम नहीं होता, बड़े वेवस कहीं ढल जाय, लेकिन गम नहीं होता | ये चिनगारी नहीं है दहकते अंगार है मोती || न इनका तोल है कोई, न इनका मोल है कोई, न कुछ इतिहास बतलाता, न कुछ भूगोल है कोई, विधाता का दिया वरदान सूख दुख सार है मोती || न छीनो प्यार के मोती, सजल मनुहार के मोती | – देवेन्द्र कुमार सिंह ‘दददा’ देवेंद्र कुमार सिंह दद्दा जी की रचनाएँ [simple-author-box] अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें
न छीनो प्यार के मोती
न छीनो प्यार के मोती,
सजल मनुहार के मोती,
बड़े अनमोल मोती हैं मेरे श्रृंगार के मोती |
कभी आहों में आते हैं,
कभी चाहों में आते हैं,
कशमकश में कभी रहते,
कभी बाहों में आते हैं,
न जाने क्यों अकेले में सजे अभिसार के मोती ||
कभी ये रात में आते,
कभी जज्वात में आते,
कभी रिमझिम बहारों में,
सधे बरसात में आते,
कभी शोला कभी शबनम कभी रसधार से मोती ||
सिसककर चाँदनी में जब
सितारे सो गये होते,
जलधि की स्वर लहरियों में,
किनारे खो गये होते |
न जाने किस तरह आते समुन्दर पार से मोती ||
अंधेरे में चिरागों की तरह,
जब जिन्दगी जलती,
कभी तूफान से मझधार में,
कश्ती बिखर जाती |
परीक्षा की घड़ी में बन गये पतवार ये मोती ||
बिखर जाये भले ही,
मूल्य इनका कम नहीं होता,
बड़े वेवस कहीं ढल जाय,
लेकिन गम नहीं होता |
ये चिनगारी नहीं है दहकते अंगार है मोती ||
न इनका तोल है कोई,
न इनका मोल है कोई,
न कुछ इतिहास बतलाता,
न कुछ भूगोल है कोई,
विधाता का दिया वरदान सूख दुख सार है मोती ||
न छीनो प्यार के मोती,
सजल मनुहार के मोती |
– देवेन्द्र कुमार सिंह ‘दददा’
देवेंद्र कुमार सिंह दद्दा जी की रचनाएँ
[simple-author-box]
अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें