दिल की धड़कन को उन्होंने सुना ही नही प्यार जो दिल में है उन्होंने देखा ही नही करें क्या शिकायत उनसे अब हाल-ए-दिल उन्होंने सुना ही नही हम तो उन्हें ख़ुदा समझ बैठे रहे इंसा से ज़्यादा उन्होंने समझा ही नही वो ख़ुश रहे सदा यही दुआ है मेरी मेरे जन्नत का रास्ता उन्होंने देखा ही नही देखना चाहता हूँ उन्हें हर ख़ुशियों के साथ वो समझे ना समझे कभी सोचा ही नही कुछ अनकही बातें दिल में रह गयी आँखो से कहा भी, उन्होंने समझा ही नही – शाद उदयपुरी ‘शाद’ जी की नई रचनाओं को पढ़ने के लिए यहाँ फॉलो करें – एकतरफा प्यार पर शायरी हिन्दी में [simple-author-box] अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें
दिल की धड़कन को उन्होंने सुना ही नही
दिल की धड़कन को उन्होंने सुना ही नही
प्यार जो दिल में है उन्होंने देखा ही नही
करें क्या शिकायत उनसे अब
हाल-ए-दिल उन्होंने सुना ही नही
हम तो उन्हें ख़ुदा समझ बैठे रहे
इंसा से ज़्यादा उन्होंने समझा ही नही
वो ख़ुश रहे सदा यही दुआ है मेरी
मेरे जन्नत का रास्ता उन्होंने देखा ही नही
देखना चाहता हूँ उन्हें हर ख़ुशियों के साथ
वो समझे ना समझे कभी सोचा ही नही
कुछ अनकही बातें दिल में रह गयी
आँखो से कहा भी, उन्होंने समझा ही नही
– शाद उदयपुरी
‘शाद’ जी की नई रचनाओं को पढ़ने के लिए यहाँ फॉलो करें –
एकतरफा प्यार पर शायरी हिन्दी में
[simple-author-box]
अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें
One reply to “दिल की धड़कन को उन्होंने सुना ही नही”
Dipak
एकतरफा प्यार!